जल्द मिलेगी ग्रीन-पिंक लाइन इंटरचेंज की सुविधा
नई दिल्ली। मेट्रो की ग्रीन और पिंक लाइन को जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से जल्द ही पंजाबी बाग वेस्ट स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए ग्रीन लाइन पर 230 मीटर का पैदल पार पथ (वॉकवे) का निर्माण किया जाएगा, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ग्रीन और पिंक लाइन के बीच इंटरचेंज की सुविधा मिल सके।
अब तक यह सुविधा न होने की वजह से यात्रियों को दूसरे स्टेशन से मेट्रो बदलने की सुविधा थी। इंटरचेंज की सुविधा देने के लिए ग्रीन लाइन पर प्लेटफॉर्म भी बनाए जाएंगे, ताकि मेट्रो से उतरने के बाद कॉनकोर्स से होकर सीधे वेस्ट पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन से सफर कर सकें। इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को न तो मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलना होगा बल्कि मेट्रो से उतरते ही उन्हें पैदल पार पथ की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रा और भी सुलभ होगी। ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़-इंद्रलोक के बीच मेट्रो की ग्रीन लाइन, जबकि मजलिस पार्क और शिवाजी विहार के बीच पिंक लाइन मेट्रो की सुविधा है।