तय स्थानों पर ही जलाए जा सकेंगे ग्रीन पटाखे
नई दिल्ली। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए दिवाली पर लोगों को शोर व प्रदूषण से बचाने और आतिशबाजी के लिए जगह का चयन किया जा रहा है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इन स्थानों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे दिवाली के मौके पर अपने घरों के बाहर खुले में पटाखे चलाने के बजाय निगम द्वारा चिह्नित स्थानों पर पटाखे जलाकर सौहार्द के साथ दिवाली मनाएं।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया कि दिवाली पर इस बार ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति है, लेकिन ग्रीन पटाखों से भी हल्का प्रदूषण होगा। इसी के मद्देनजर उत्तर दिल्ली नगर निगम के चारों जोन में स्कूलों, अस्पतालों, वृद्धाश्रमों, धार्मिक स्थलों और भीड़ वाली जगहों से एक निर्धारित दूरी पर पटाखे जलाने के लिए खाली जगहों को चिह्नित किया जा रहा है।
सभी जोन में खाली जगहों और पार्कों को चिह्नित करने के लिए संबंधित उपायुक्तों को निर्देश दिए गए है।