दुकानें सील करने का विरोध सड़कों पर उतरे व्यापारी

 


दुकानें सील करने का विरोध सड़कों पर उतरे व्यापारी


प्रदूषण फैलाने के नाम पर जीडीए की ओर से शास्त्रीनगर, अवंतिका, चिरंजीव विहार में सील की गई दुकानों का विरोध तेज हो गया है। जीडीए की कार्रवाई के विरोध में शास्त्रीनगर व्यापार मंडल के लोग बृहस्पतिवार को सड़कों पर उतर आए। व्यापारियों ने शास्त्रीनगर में मार्च निकालकर सीलिंग की कार्रवाई का जमकर विरोध किया। व्यापारियों ने सामान न होने पर भी बंद दुकानों को सील करने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने बंद दुकानों को सील करने का विरोध करने और अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन देने की बात कही है।
व्यापारियों ने सीलिंग की जीडीए की कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। फिर लालबहादुर शास्त्री हॉकी मैदान में बैठक कर आगे की रणनीति तय की। शास्त्रीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुंवरपाल चौधरी ने बताया कि प्रदूषण के नाम पर जीडीए की ओर से मनमानी की जा रही है। कई ऐसी दुकानें जिनमें कोई सामान नहीं था, जीडीए की टीम उसे सील कर गई है। चिरंजीव विहार में सीमेंट के एक गौदाम में केवल चार बोरियां हीं रखी हुई थीं, उसे भी जीडीए की टीम सील कर गई। कई गरीब दुकानदारों ने किराए पर दुकान ली है। उनकी दुकान में नाम भर का भी सामान नही है, और जीडीए ने ऐसे गरीबों की रोजी-रोटी छींन ली है। ऐसे में अब जीडीए की ओर से बंद दुुकानों को सील करने की कार्रवाई का पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा। दूसरी ओर जीडीए की मनमानी कार्रवाई और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन शनिवार को डीएम को सौंपा जाएगा। उनकी ओर से शांती पूर्वक अपना प्रदर्शन किया गया है। व्यापार मंडल की हुई बैठक में चेयरमैन संग्राम सिंह, रघुराज चौधरी, दिलीप सक्सेना, राजेंद्र जिंदल, सुधीर चौधरी, रामअवतार, मनोज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।