एमेजॉन कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट कर लूटपाट

 


एमेजॉन कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट कर लूटपाट


 ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के डिलीवरी बॉय से फाजिलपुर गांव के पास चार लड़कों ने मारपीट कर लूटपाट की। आरोपियों ने उनसे 40 हजार नकदी, 7 पार्सल और कुछ कागजात लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। बादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार के मुताबिक घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, मूलरुप से यूपी के झांसी निवासी लोकेंद्र टिकरी गांव में किराये पर रहता है। मंगलवार रात करीब 10 बजे युवक सीएचडी एवेन्यू सोसायटी में पार्सल की डिलीवरी कर ई-रिक्शा में फाजिलपुर के आगे स्थित सोसायटियों में जा रहा था। सोसायटी से पहले सुनसान जगह पर चार युवकों ने डिलवरी बॉय से ई-रिक्शा रूकवा लिया। वह कुछ समझ पाता मारपीट शुरू कर दी और इस दौरान डिलवरी बॉय ने युवकों की नजरों से बचाकर अपना मोबाइल फेंक दिया। युवकों ने मारपीट के बाद पीड़ित के ई-रिक्शा में रखे 7 पार्सल और कलेक्शन किए हुए 40 हजार व अन्य कागजात लूटकर फरार हो गए।
वारदात के बाद युवक ने सड़क किनारे फेंका अपना मोबाइल उठाया और पुलिस कंट्रोल रूम और कंपनी अधिकारियों को फोन कर सूचना दी। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।